वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज पहली बार आयोजित किए गए अनुभूति कार्यक्रम में भोपाल के शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर, माध्यमिक शाला सूरज नगर और नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल के 105 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने वन वन्य प्राणी और प्रकृति की जानकारी लेने के साथ कार्यक्रम को बहुत पसन्द किया।
पक्षी विशेषज्ञ श्रीमती कमला लाड और मोहम्मद खालिक, मास्टर ट्रेनर श्री एन.एस. डुंगरियाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इको पर्यटन विकास बोर्ड श्री एस.एस. राजपूत, संचालक श्रीमती कमलिका मोहन्ता, सहायक संचालक श्री ए.के. जैन, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक श्री ए.के. खरे और डॉ. एस.आर. वाघमारे ने बच्चों को वन विहार में आने वाले प्रवासी और निवासी पक्षी के साथ विभिन्न वन्य प्राणियों के स्वभाव और व्यवहार की जानकारी दी।