प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 36 लाख 50 हजार व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। गत दिवस 7 लाख 50 हजार व्यक्तियों को भोजन एवं खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। इस कार्य में लगभग 400 समाज सेवी संगठन कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने 6 लाख 18 हजार पैकेट अभी तक वितरित किए हैं। उचित मूल्य उपभोक्ताओं को 03 माह का अग्रिम राशन दिया जा चुका है तथा बिना राशन कार्ड वालों को भी 01 माह का राशन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राशन वितरण के कार्य को क्रॉस चेक भी करवाएं।
36 लाख 50 हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन/खाद्यान्न वितरित