सुगमता से बैंकों से निकाल सकें राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि हितग्राहियों को उनके खातों में डाली गई विभिन्न योजनाओं की राशि निकालने में कोई परेशानी न हो तथा बैंकों में भीड़ भी न लगे, इस बात को सुनिश्चित किया जाए। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 2000 करोड़ रूपए की राशि तथा राज्य सरकार द्वारा लगभग 1000 करोड़ रूपए की राशि हितग्राहियों के खातों में डाली गई है।